google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uncategorized

मजदूर यूनियंन की मीटिंग में योजनाओ के बारे में दी जानकारी

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-आज भारतीय जनता ट्रेड मजदूर यूनियन की एक मीटिंग रखी गई जिला महामंत्री खालिदा परवीन के नेतृत्व में जिसमें मौजूद रहे प्रदेश सचिव मोहम्मद हुसैन डार और जिला अध्यक्ष नेक मोहम्मद संभाग अध्यक्ष परवेज खान यूथ अध्यक्ष इम्तियाज अहमद जिला महिला अध्यक्ष जिसमें प्रदेश सचिव मोहम्मद हुसैन डार ने मजदूरों की योजनाओं के बारे में और लाभ के बारे में जानकारी दी विश्वकर्म योजना के बारे में जानकारी दी और अन्य जानकारी दी और बताया मजदूरों के हक के लिए हमेशा हम लड़ाई करते रहेंगे जो कुछ भी परेशानियां आती है लड़कियों की शादी में कोई परेशानी आती है या कोई एक्सीडेंटल मजदूर का होता है या कोई पेंशन वृद्धा पेंशन योजना जानकारी दी और संभाग अध्यक्ष ने भी मजदूरों के लिए बहुत जानकारी बताया जिला अध्यक्ष नेक मोहम्मद ने मजदूरों के लिए हमेशा साथ खड़े रहने के लिए भरोसा दिलाया और इम्तियाज अहमद ने सभी का धन्यवाद किया और खालिदा प्रवीन ने महिलाओं से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा भारतीय जनता ट्रेड मजदूर यूनियन से जुड़े और अपने घरवालों को भी जोड़ इसी संदर्भ में मोहम्मद हुसैन डार ओर सभी अतिथियों का माला पहन के स्वागत किया गया

बीकानेर और देश दुनिया की खबरों के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/Fs57metWqN4JNkbdFIGsXz

Back to top button