
जैसलमेर खबर:-जैसलमेर 21 फरवरी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त मध्यप्रदेश के प्रभारी, बाड़मेर जैसलमेर के पूर्व सांसद, पूर्व राजस्व मंत्री राजस्थान सरकार एवं बायतु के विधायक हरीश चौधरी शुक्रवार को दोपहर 2 बजे जैसलमेर पहुंचेंगे चौधरी के जैसलमेर पहुंचने पर यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत अभिनन्दन किया जाएगा यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के प्रवक्ता रुधदान झीबा ने देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश के प्रभारी नियुक्त होने के बाद पहली बार जैसलमेर पधार रहे हरीश चौधरी का जैसलमेर एयर पोर्ट पर शुक्रवार को दोपहर 2 बजे भव्य स्वागत किया जाएगा ।
एन एस यू आई के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ के शुक्रवार को प्रातः 11.30 बजे जैसलमेर पहुंचने पर जिला कांग्रेस कार्यालय में स्वागत अभिनन्दन किया जाएगा तत्पश्चात विनोद जाखड़ प्रेस वार्ता करेंगे ।
जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी द्वारा पूर्व मंत्री एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी को मध्यप्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया गया है उनके पहली बार जैसलमेर आगमन और एन एस यू आइ के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ के जैसलमेर आगमन पर कांग्रेस कार्यालय में भव्य स्वागत अभिनन्दन का कार्यक्रम शुक्रवार को रखा गया है एन एस यू आइ प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ सुबह 11 बजे जैसलमेर पहुंचेंगे उनका स्वागत अभिनन्दन कार्यक्रम कांग्रेस कार्यालय में 11.30 बजे रखा गया है तत्पश्चात प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ प्रेस वार्ता करेंगे यहां जाखड़ शनिवार को जैसलमेर से शुरु होने वाली एन एस यू आइ की साइकिल यात्रा नशा छोड़ो जीवन जोड़ो यात्रा के बारे में प्रेस से रुबरु होंगे
इसी प्रकार मध्यप्रदेश के नवनियुक्त प्रभारी हरीश चौधरी दोपहर 2 बजे जैसलमेर एयर पोर्ट पहुंचेंगे तत्पश्चात 3 बजे कांग्रेस कार्यालय में भव्य स्वागत अभिनन्दन किया जाएगा ।
जैसलमेर के पूर्व विधायक रुपाराम धंणदे, जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव अन्जना मेधवाल, उपजिला प्रमुख डॉ भुपेंद्र बारुपाल, प्रदेश कांग्रेस सदस्य जानब खान, रणवीर गोदारा, जैसलमेर प्रधान लख सिंह भाटी, प्रधान भणियाणा दौली देवी गोदारा, प्रधान नाचना अर्जुन राम मेघवाल, जैसलमेर जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी एवं सदस्य, ब्लाक अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, अग्रिम संगठन और इनकी कार्यकारणी, कांग्रेस के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य , नगर निकाय के पार्षद और संगठन के पदाधिकारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय में 3 बजे भव्य स्वागत अभिनन्दन करेंगे चौधरी शनिवार को जैसलमेर से शुरु होने वाली एन एस यू आइ की साइकिल यात्रा का शुभारंभ करेंगे ।