11000 प्रेरणादायी सन्देशयुक्त पतंगों का वितरण करेगी बीकानेर सेवा योजना,18 अप्रेल को नीरज के पवन होंगे कार्यकम में मुख्यअतिथि

THE BIKANER NEWS:-:बीकानेर नगर स्थापना दिवस के मौके पर शहर में पतंगे उड़ाकर खुसो का इजहार करते आ रहे है बीकानेरवासी।इस अवसर पर पूरे बीकानेर की जनता तक समाज की कुरीतियों को बन्द करने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,चाइनीज माँझे की रोकथाम स्वच्छ बीकाणा साक्षर बिका ना बाल विवाह कानूनी अपराध जैसे अनेक सन्देस लिखी पतंगों का वितरण कार्यक्रम बीकानेर सेवा योजना करती आ रही है। अध्य्क्ष राजकुमार व्यास ने बताया की इस बार भी 11000 प्रेणादायक सन्देस लिखी पतंगों के वितरण कार्यक्रम की शुरुवात 18 अप्रेल को शाम 6बजे स्थानीय रतानीव्यास पँचायत बगेची में होगी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मान नीरज के पवन संभागीय आयुक्त बीकानेर होंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मां राजेश जी चुरा करेंगे ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सीईओ सिटी दीपचंद,राजस्थान इंटक जनरल सेक्रेटरी रमेश व्यास,शहर कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री लाल व्यास (,श्री भा ) स्वागत अध्यक्ष रतानी व्यास पंचायत समिति के अध्यक्ष श्री महेंद्र जी व्यास होंगे।कार्यक्रम के लिए सभी महेमानो की स्वीकृति प्राप्त कर ली गयी है।सम्भागीय आयुक्त से मुलाकात में उपाध्यक्ष राजदेवी व्यास सीमा पारीक महामंत्री Er वीरेंद्र राजपुरोहित,विमला उपाध्याय सरस्वती भार्गव सम्मिलित थे
बीकानेर और देश दुनिया की ताजा खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26