मरु महोत्सव में बीकानेर के जोशी और व्यास ने किया खिताब पर कब्जा, छंगाणी मिस्टर पोकरण व खत्री बनी मिस पोकरण

THE BIKANER NEWS:- Desert Festival 2024: भक्ति, लोक संस्कृति और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का अनूठा संगम कल बुधवार को जग विख्यात मरु महोत्सव के आगाज के दौरान देखने को मिला। देश-दुनिया में परमाणु नगरी से विख्यात पोकरण में जग-विख्यात चार दिवसीय मरु-महोत्सव का आगाज शोभायात्रा में लोक लहरियों की गूंज एवं विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। शोभा यात्रा को लेकर उत्साहित पोकरण क्षेत्र के बशिंदों ने रंगोली व मांडने बनाकर व पुष्प वर्षा की।
आज का दिन रहा बीकानेर के नाम
जैसलमेर में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय डेजर्ट फेस्टिवल में दाढ़ी मुछ प्रतियोगिता में इस बार बीकानेर के डॉ श्रीकांत व्यास ने डेजर्ट खिताब पर कब्जा किया । मरु श्री 2024 डॉ श्रीकांत व्यास बने साथ ही मुछ श्री 2024 का ख़िताब रविन्द्र जोशी को मिला।
हर वर्ष आयोजित होने वाले इस सांस्कृतिक फेस्टिवल में दाढ़ी मुछ प्रतियोगिता में पूरे राजस्थान के प्रतिभागी भाग लेते है।
पिछले काफी वर्षों के बाद ये मौका आया है जब इस प्रतियोगिता में दोनों खिताब बीकानेर के नाम रहे।
इससे पूर्व 2017 में मुछ श्री चंद्रप्रकाश व्यास बने और 2019 में मुछ श्री राहुल शंकर थानवी रह चुके है।
छंगाणी मिस्टर पोकरण व खत्री बनी मिस पोकरण

कार्यक्रम के दौरान मरु महोत्सव की प्रतिष्ठित मिस्टर पोकरण व मिस पोकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जो आकर्षण का केन्द्र रही। मिस्टर पोकरण प्रतियोगिता में 10 तो मिस पोकरण प्रतियोगिता में 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायकों की ओर से घोषित किए गए परिणाम के अनुसार फलोदी निवासी अभिषेक छंगाणी को मिस्टर पोकरण और पोकरण निवासी अंतिमा खत्री को मिस पोकरण का खिताब दिया गया। अतिथियों ने उन्हें बैज, स्मृति चिह्न व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।