महाकुंभ से राजस्थान लौट रही यात्रियो से भरी बस में लगी भीषण आग, नागौर निवासी जिंदा जला

THE BIKANER NEWS:-फिरोजाबाद:यूपी के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हो गया. प्रयागराज महाकुंभ से श्रद्धालुओं से भरी बस लौट रही थी, तभी बस में आग लग गई. हादसे में एक श्रद्धालु की जिंदा जलकर मौत हो गई है बाकी बस यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. सभी श्रद्धालु राजस्थान के नागौर के रहने वाले हैं. दुर्घटना शनिवार तड़के की है.
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान से बस से श्रद्धालु महाकुंभ प्रयागराज पहुंचे थे. स्नान करने के बाद सभी बस से वापस लौट रहे थे. बस फिरोजाबाद जिले के मटसेना थाना क्षेत्र से गुजर रही थी. शनिवार सुबह करीब 4 बजे बस में अचानक आग लग गई. तेज लपटें उठने लगीं और यात्रियों की चीख-पुकार मच गई. किसी तरह से बस रूकी और सभी यात्री बाहर निकले. इसी दौरान एक यात्री की बस में ही जिंदा जलकर मौत हो गयी है।