google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
देशधर्मबीकानेर

महाकुम्भ का आरम्भ और समापन बीकानेरी भक्तो द्वारा:

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर सनातन धर्म साधना पीठ द्वारा महाकुंभ का आरंभ मकर संक्रांति और समापन शिवरात्रि का स्नान बीकानेर के भक्त जनों द्वारा किया गया।
पीठ के अधिष्ठाता पंडित भाईश्री ने बताया कि मुख्य संरक्षक पंडित गोपाल महाराज व्यास की अगुवाई में महाकुंभ प्रयागराज में प्रथम शाही स्नान मकर संक्रांति का और पूर्णाहुति का शिवरात्रि का स्नान बीकानेर के लगभग 150 भक्त जनों द्वारा करके पुनः बीकानेर लौटने पर जोरदार धूमधाम से ढोल नगाड़ों से स्वागत अभिनंदन किया गया।
पंडित गोपाल महाराज की अगुवाई में बीकानेर के सनातनी भक्त जिन्होंने महाकुम्भ क्षेत्र में स्नान, दान,हवन,तर्पण कर बीकानेर सहित पूरे राजस्थान प्रदेश में सुख शांति की मां गंगा से कामना की।
आज बीकानेर पहुंचने पर पीठ कार्यालय में सभी भक्तजनों का पुष्पमालाएं,दुपट्टा ओढाकर सभी भक्तों का पंडित भाईश्री द्वारा स्वागत और अभिनंदन किया गया।
महाकुंभ में स्नान करने वालों में प्रमुख गोपाल महाराज, भंवरी देवी, कन्हैया लाल, मूलचंद, गुलाब, टोनी मारू, अजय मारू, मोनि मारू, ललन मारू, पंकज मारु, सचिन, शशांक, मुदित, कान्हा,हनुमान जी, सुशील, मुकेश, राधा देवी,रामेश्वरी, पुष्पा देवी, रेखा, हेमा, लाली,सुशीला, उषा, मनोहरी,राधा किराडू, कविता,पिंकी,शिव प्यारी, मुल्तानी देवी, राजेश कंवर राजपूत, कांता देवी आदि अनेक सनातनी भक्त स्नान करके सकुशल बीकानेर पधारे।
बीकानेर बढ़ाने पर स्वागत करने वालों में पंडित भाईश्री, भाजपा जिला मंत्री इंदिरा व्यास, रमेश जोशी, चंद्रशेखर व्यास, रवि पुरोहित आदि सनातन धर्म साधना पीठ के सदस्य थे।

Back to top button