
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:- बीकानेर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हुवे वार्षिक उत्सव में सुनील बोडा एडीओ विशिष्ठ अतिथि सुधा आचार्य वार्ड पार्षद तथा श्री ब्रजेश जी शर्मा उपस्थित हुवें कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वन्दना से हुई प्रधानाचार्य विपिन जैन।ने आये अतिथियों का माल्यार्पण और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में प्रतीक चिन्ह का वितरण।केपरी ग्लोबल लिमिटेड के सौजन्य से किया गया तथा उनके द्वारा किये भेजे गए प्रतिनिधि कमल सिंह और कुशाल।सिंह द्वारा छात्रों को पुरस्कार वितरित किये गये।
भामाशाह प्रेरक के रूप में श्री भुवनेश्वर सिंह भाटी को साफा व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। छात्र छात्राओं
द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी गई । मंच संचालन श्री जितेन्द्र वर्मा बबीता शर्मा और पुनम यादव ने किया।
कार्यक्रम व्यवस्था में श्री महावीर सुथार महेश सोलकी विनोद ओझा सीता जाखड सचिन जोशी सुचित्रा पुरोहित
ज्योति बोडा ने सक्रिय भुमिका निभायी
बीकानेर और देश दुनिया की खबरो के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇👇