
Kolkata news:- कोलकाता महानगर में बसे बीकानेरी पुष्करणा समाज के लोग हर साल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करते हैं। आयोजन से जुड़े बसन्त किराडू ने बताया की इस बार भी ये प्रतियोगिता 7 अप्रेल से हावड़ा के गुलमोहर मैदान में आरंभ होगी और 21 अप्रेल तक चलेगी।
इस बार आईपीएल की तर्ज पर होगा टूर्नामेंट
आयोजनकर्ताओ बताया की इस बार सभी टीमो के ऑनर्स होंगे और खिलाड़ियों की बोली लगेगी और सेमीफाइनल और फाइनल मैच दूधिया रोशनी (day/night) में खेले जाएंगे
किशोर किराडू ने कहा की हर साल होने वाली इस प्रतियोगिता से समाज से युवा खिलाड़ी निकलकर आते है और दूसरा ये भी फायदा है महानगर की इस दौड़ भाग भरी जिंदगी में कुछ फुर्सत के पल अपने सभी भाई बन्धुओ के साथ बिता लेते है और मेल मुलाकात हो जाती है । जल्द ही इसकी सम्पूर्ण जानकारी भी बता दी जाएगी।
आयोजन से जुड़ी खबरे देखने के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇👇👇👇