बंद मकान के ताले तोड़कर चोरो ने लाखों रुपए के जेवरात और नगदी पर किए हाथ साफ

THE BIKANER NEWS.सीकरl बंद मकान के ताले तोड़कर चोर लाखों रुपए के जेवरात और नगदी चोरी कर भाग गए। युवक अपनी ड्यूटी पर गया था और उसका परिवार गांव गया हुआ था। ड्यूटी से वापस लौटने पर ताले टूटे मिले। फिलहाल उद्योग नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
सीकर के उद्योग नगर इलाके में जलधारी नगर में रहने वाले बाबूलाल जाट ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 29 अगस्त को उसके बच्चे स्कूल की छुट्टी होने के चलते गांव गए हुए थे। वह नाइट ड्यूटी होने की वजह से रात 8 बजे से 9 बजे बजे तक कोर्ट में मालखाना गार्ड की ड्यूटी में था।
जब वह ड्यूटी से फ्री होकर घर आया तो मेन गेट के दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। साथ ही अंदर अलमारी के लॉकर भी टूटे हुए। मिले। जिनमें रखे सोने के कड़े,चेन,2 लाख रुपए की विदेशी करेंसी,सोने की चेन और अंगूठी सहित अन्य सामान गायब मिला। फिलहाल उद्योग नगर थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।