google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
राजस्थान

आगामी कुछ घँटे में इन जिलो में होगी झमाझम बरसात

THE BIKANER NEWS:- राजस्थान के कई जिलों पर मानसून की मेहरबानी बनी हुई है। वहीं बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र आज उत्तर पश्चिम दिशा ओडिशा, छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा और उसके 12 घंटों में कमजोर होने की संभावना है। मानसून ट्रफ लाइन आज भी अपने सामान्य से दक्षिण में स्थित है और जैसलमेर-अजमेर से गुजर रही है। इस बीच विभाग ने आगामी तीन घंटों के भीतर टोंक, बूंदी और जयपुर में कहीं कहीं तेज सतही हवा, मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान हवा की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।

 जयपुर मौसम विभाग का कहना है कि मानसूनी तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 21 से 23 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर तथा भरतपुर संभाग में कहीं कहीं भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं हाड़ौती अंचल में शनिवार को कई जगह अच्छी बारिश हुई। कोटा में दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद शाम को रिमझिम बारिश हुई। कोटा में बीते एक सप्ताह से बारिश का एक पैटर्न बना हुआ है। इसमें रोजाना शाम को 6 बजे बाद कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है।

Back to top button