कोयला गली सहित कई जगह लूट की घटना करने वाले बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

बीकानेर । पुलिस ने तीन चैन स्नैचरों को गिरफ्तार किया है। कोटगेट थाना इलाके की कोयला गली में बीते दिनों एक महिला से हुई चैन स्नैचिंग के मामले
में गिरफ्तार इन बदमाशों के बारे में सीओ सिटी दीपचंद ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्त में आये चैन स्नैचरों में राजीव नगर निवासी आकाश वाल्मिकी पुत्र नौरताराम, भोजराज नायक पुत्र हरिराम और मदन नायक विजू नायक शामिल है।,
तीनों ने छह फरवरी को कोयला गली के पास एक महिला की चैन तीन बदमाशों ने लूट ली थी। गिरफ्तार युवकों ने…
गिरफ्तार युवकों ने…पुलिस को बताया कि वो काफी दिनों से महिला की रैकी कर रहे थे और मौका मिलते ही चैन छीन कर ले गए। ,
इस घटना के बाद पुलिस ने स्पेशल टीम बनाकर काम किया। करीब दो सौ सीसीटीवी कैमरों को
खंगालते हुए युवकों का पता लगाया। जो युवक इस तरह की घटनाओं में शामिल रहे, उनसे भी पूछताछ की गई।,
इस दौरान आकाश वाल्मिकी , भोजराज नायक और मदन नायक ने कई घटनाओं को अंजाम
देने की योजना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि छह फरवरी को कोयला गली में मंजू जोशी के गले से चैन उन्होंने ही छीनी थी। इसके बाद वो वहां से फरार हो गए। इन तीनों युवकों ने गंगाशहर थाना
क्षेत्र में भी कई महिलाओं की रैकी की हुई थी। मौका मिलते ही उनके गले से भी चैन छीनने की योजना बना रखी थी। इससे पहले ही गिरफ्तारी हो गई…