महारानी स्कूल में शिविर के दौरान हुआ श्रमदान कार्यक्रम

आज दिनांक 17 फरवरी 2024 को राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के पंचम दिवस के शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना व योगाभ्यास के साथ किया गया। दैनिक गतिविधियों करने के बाद विद्यालय के कक्षा कक्षों की साफ सफाई करके श्रमदान किया गया।

व्याख्याता श्री मान मकबूल अहमद जी ने मतदान की कार्य प्रणाली के साथ वयस्क मताधिकार एवं अपना मत कैसे जोड़े इत्यादि के विषय में स्वयंसेविकाओ को ज्ञानवर्धन जानकारी प्रदान की ।भोजन एवं विश्राम के पश्चात विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती शारदा पहाड़िया महोदया ने स्वयं सेविकाओं को कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण खत्री के नेतृत्व में कच्ची बस्ती के लिए रवाना कियावहां कच्ची बस्ती में स्वच्छता जागरूकता एवं मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए रैली निकाली गई। कच्ची बस्ती के निवासियों को भोजन के पैकेट एवं बच्चों को केले वितरित किए गए ।कच्ची बस्ती से विद्यालय पहुंचने के पश्चात कार्यक्रम प्रभारी कृष्णा खत्री ने स्वयं सेविकाओं को केले वितरित किए और आगामी दिवस की योजना बताते हुए आभार व्यक्त किया। सहप्रभारी रजनी चौधरी एवं व्याख्याता नरगिस कादरी व वाइस प्रिंसिपल श्रीमती सुरभि भार्गव की उपस्थिति सादर वंदनीय थी।