google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरशिक्षा

महारानी स्कूल में हुआ बालिकाओं का स्वास्थ्य जांच

THE BIKANER NEWS. राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में दिनांक 16 फरवरी 2024 चतुर्थ दिवस के प्रथम सत्र में शिविर का आरम्भ मां सरस्वती का माल्यार्पण स्वयंसेविकाओं द्वारा किया गया। दैनिक गतिविधियां करने के बाद विद्यालय परिसर में स्थित गार्डन की व हॉस्टल की सफाई करके श्रमदान किया गया।

स्वयंसेविकाओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई ।कार्यक्रम अधिकारी कृष्णा खत्री के नेतृत्व में शिविर में डॉक्टर आस्था खत्री द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसमें पौष्टिक भोजन के बारे में वार्ता की गई एवं स्वयंसेविकाओं के आंख,दांत,कान व रक्त संबंधी जांच कर उपयुक्त सलाह दी गई। प्रधानाचार्य श्रीमती शारदा पहाड़िया मैम ने डॉक्टर आस्था खत्री का आभार व्यक्त किया। अनुशासन,स्वच्छता पर बल देते हुए स्वयंसेविकाओं को शिविर में प्राप्त किए गए अनुभवों को समाज के कल्याण में लगाने के लिए प्रेरित किया।शिविर के द्वितीय सत्र में पोस्टर प्रतियोगिता,रंगोली प्रतियोगिता व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें स्वयंसेविकाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। इसके पश्चात सामूहिक रूप से लक्ष्य गीत गाया गया। कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती कृष्णा खत्री ने सभी का आभार व्यक्त कर आगामी दिवस की कार्य योजना बनाई।

Back to top button