google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

Bikaner:-;सेवा भारती छात्रावास को भामाशाह का सहयोग, बच्चों को निशुल्क तकनीकी शिक्षा का उपहार

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर: काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर रोड स्थित सेवा भारती द्वारा संचालित छात्रावास में विद्यार्थियों को निशुल्क तकनीकी शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। प्रख्यात समाजसेवी पंकज पंवार की प्रेरणा से एक भामाशाह ने छात्रावास को पांच कंप्यूटर सेट और कंप्यूटर फर्नीचर का दान किया है, जिससे यहाँ रहने वाले बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ा जा सके। यह सभी सुविधाएं विद्यार्थियों को पूरी तरह निशुल्क प्रदान की जा रही हैं, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्र भी लाभान्वित होंगे।

पंकज पंवार ने इस अवसर पर बताया कि उनके गुरुदेव, भारतीय किसान संघ के प्रांत मंत्री भवानी शंकर जाजड़ा जी की प्रेरणा से यह पहल की गई है, और भविष्य में अन्य भामाशाहों से भी सहयोग लेकर छात्रावास की और उन्नति की जाएगी। पंवार ने कंप्यूटर कक्ष के फर्नीचर कार्य की घोषणा करते हुए उसी दिन कार्य की शुरुआत करवा दी।

कार्यक्रम के दौरान सेवा भारती के बाबूलाल जी, सोमनाथ जी, भवानी शंकर जाजड़ा, जिला मीडिया प्रभारी रघुवीर शर्मा, पूनमचंद गोदारा, और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

छात्रावास में रहने वाले बच्चों ने इस तकनीकी सौगात पर अपनी खुशी जाहिर की। जनसहयोग से संचालित इस छात्रावास में बच्चों को रहने, खाने और शिक्षा की सभी सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जा रही हैं, जिससे बच्चों को उनके सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगी।

Back to top button