
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 19 जुलाई:- अवैध शराब बिक्री का आरोपी गिरफ्तार। अवैध शराब बिक्री के खिलाफ पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर की।कार्यवाही।
पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमती तेजस्वनी गौतम आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशानुसार अवैध शराब ब्रिकी की रोकथाम एवं।धडपकड अभियान के तहत श्री दीपक कुमार शर्मा आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर, व।श्री श्रवणदास संत आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत्त नगर जिला बीकानेर के सुपरविजन में अवैध।शराब ब्रिकी की रोकथाम व धडपकड अभियान के चलते श्री धीरेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक।थानाधिकारी पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर के नेतृत्व में थाना पर विशेष पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा मुखवीर से प्राप्त सूचना के आधार पर आज श्री सुरेन्द्र कुमार मीणा स0उ0नि० नय थाना जाप्ता द्वारा दौराने गश्त करणी रिको इलाके में सडक के किनारे ढाबा के आगे अवैध देशी शराब ब्रिकी करते शख्स सुनिल बिश्नोई को गिरफ्तार किया व शख्स के कब्जे से अवैध देशी सादा शराब के 96 पव्वे जप्त कर कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। रमेश पुत्र श्री भंवरलाल धायल जाति बिश्नोई उम्र 24 साल निवासी गली नम्बर 04, राजीव नगर, मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर
पुलिस टीम :-. श्री धीरेन्द्रसिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर श्री हेमसिंह कानिस्टेबल नम्बर 579 पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर
श्री छगनलाल कानिस्टेबल नम्बर 1223 पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद आदि शामिल रहे।