google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsराजस्थान

श्मशान घाट पर चिताओं के बीच हुआ ‘मुन्नी बदनाम हुई डांस’, वीडियो वायरल,VHP बोली-आयोजकों पर हो FIR

राजस्थान खबर:-जयपुर।नाटक श्मशान घाट के मंचन के दौरान जयपुर के प्रताप नगर हल्दीघाटी मार्ग श्मशान घाट पर यह घटना हुई। यह मोक्षधाम नगर निगम के क्षेत्राधिकार में आता है। बड़ा सवाल ये खड़ा हुआ है कि धार्मिक स्थल श्मशान घाट पर जहां लोग बहुत श्रद्धा और विश्वास के साथ अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करते हैं, उस पवित्र स्थल पर इस तरह के नाच-गाने उचित हैं या अनुचित हैं ?  क्या हमारा धर्म और संस्कृति इसकी इजाजत देते हैं ?  सवाल यह भी खड़ा हो गया है कि क्या यह सनातन और हिन्दू धर्म संस्कृति के साथ भद्दा मजाक है, उन परिजनों के दिलों पर क्या गुजरेगी जिनके अपनों की राख श्मशान घाट पर है, जहां मुन्नी बदनाम गाने पर डांस किया गया

प्रताप नगर मोक्षधाम में हुए नाटक के वीडियो वायरल

पड़ताल में पता चला है कि वायरल वीडियो जयपुर के प्रताप नगर मोक्षधाम का है। तीन दिन पहले मंगलवार रात 8 बजे बाद कुछ आमंत्रित लोगों और महिला दर्शकों की मौजूदगी में थियेटर आर्टिस्टों ने ‘श्मशान घाट’ नाम का नाटक मंचन किया। स्थानीय लोगों और हिन्दू संगठनों ने इस दौरान बजे बॉलीवुड गानों और डांस पर कड़ी आपत्ति जताई है

वीएचपी महानगर अध्यक्ष बोले-आयोजक और कलाकारों पर मुकदमा दर्ज हो

विश्व हिन्दू परिषद के जयपुर में महानगर अध्यक्ष सांगानेर विभाग अर्जुन सिंह ने कहा-वीएचपी इस तरह की हरकतों का विरोध करती है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। हिन्दू धर्म और आस्था पर ठेस पहुंचाई गई है। क्या इस नाटक की परमिशन श्मशान घाट पर करने की परमिशन दी गई थी। नहीं दी तो कैसे आयोजन हुआ और दी गई थी तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। नगर  निगम को इस नाटक के आयोजकों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। भविष्य में इस तरह की घटना ना हो इसका ख्याल रखा जाए। नाटक के आयोजक और कलाकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए। 

Back to top button