
कोलकाता खबर:-कोलकाता बड़ाबाजार। सामाजिक संस्था महिला विकास परिषद ने गुरुवार को गर्मी में सेवा कार्य को अंजाम दिया। इसके तहत हावड़ा के गोलाबाड़ी क्षेत्र में नर सेवा ही नारायण सेवा के तहत सेवा कार्य किया गया। महिला सदस्यों ने ऑटो चालक, स्कूली छात्रों सहित लगभग 4 हजार राहगीरों के बीच छाछ तथा शर्बत वितरित किया। गोलाबाड़ी थाना के निकट स्थित शिव मंदिर के सामने सेवा कार्य में चीफ पैट्रन शशि सुराणा, प्रेसीडेंट अंकिता धानुका, मंत्री शशि सेठिया, विमला दुगड़ सहित परिषद की कई सदस्य मौजूद थीं। इस अवसर पर गर्मी से बचने के लिए छाते भी दिए गए। महिला विकास परिषद की ओर से पिछले 20 साल से इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
मारवाड़ी युवा मंच ने किया सैकड़ों मजदूरों में अंगवस्त्र वितरण
मारवाड़ी युवा मंच (हावड़ा शाखा) द्वारा सैकड़ों मजदूरों में अंग वस्त्र वितरित
अपने श्रमदान से सृष्टि के कुशल संचालन में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले मजदूरों के प्रति आज कृतज्ञता अर्पण का दिन है, उनके उत्थान के प्रति कुछ सकारात्मक करने का दिन है और आज के दिन मारवाड़ी युवा मंच (हावड़ा शाखा) द्वारा मजदूरों के लिए आयोजित यह अंगवस्त्र वितरण का आयोजन निश्चित ही वंदनीय कार्य है। यह उद्गार उत्तर हावड़ा के विधायक गौतम चौधरी ने हावड़ा ए. सी. मार्केट के निकट मजदूर दिवस पर आयोजित अंगवस्त्र वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए । विधायक चौधरी ने कई ऑटो, टोटो, रिक्शा चालकों व अन्य मजदूरों को अंगवस्त्र प्रदान करते हुए कहा कि समाज मे युवाओं की ऐसे सेवा कार्यों के प्रति सक्रियता सामाजिक उत्थान के लिए बेहद जरूरी है। मंच के शाखा अध्यक्ष मुकुंद सोमानी ने आगत अतिथियों का स्वागत व सचिव उमंग झुनझुनवाला ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर बिनोद महेश्वरी मनोज गोयल, गोविंद टिबड़ेवाल, मनमोहन गोयल, विक्रम अग्रवाल, आयुष राठी, नवीन धानुका, नमन बच्छावत, नमन जाखर, यश सोनी, आलोक राठी, लोकेश राठी विशेष रूप से सक्रिय रहे।
बड़ाबाजार कोलकाता और बंगाल की खबरो के लिए जुड़े KOLKATA NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇
https://chat.whatsapp.com/K7NRTlkgfa1CmcAdeTR26m