google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

बीकानेर के इन क्षेत्रो में कल फिर रहेगी बिजली गुल

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, जीएसएस / फीडर रख-रखाव, पेड़ो
की छटांई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान शुक्रवार 07 फरवरी को सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक शहर के विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति
बाधित रहेगी।

सुबह 9 से 12:30 तक उदासर गांव,
पेमासर गांव और ग्रामीण भोजन, विराट नगर, आर्मी गेट के पास, डिफेंस कॉलोनी, हेत नगर, मिडटाउन स्कूल के पास,
पास, वैशाली नगर, गांधी चौक, ग्रीन फील्ड
स्कूल के पास, पंचारिया कॉलोनी, करणी विहार कॉलोनी, भावर कॉलोनी 1 और 2 श्रीनाथ एन्क्लेव हार्मनी कॉलोनी, नेचुरल ग्रीन के पास, शाना स्कूल, दो भाई डेवलपर
कॉलोनी, बिकानो रिजॉर्ट, पोल फैक्ट्री आदि क्षेत्र में रहेगी गुल

वही प्रात: 09:00 बजे से 11:00 बजे
तक रानी बाजार रोड न 5, 6 व 12 का
क्षेत्र शामिल है

Back to top button