google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsधर्म

हिन्दु जागरण मंच ने किया संगठन का विस्तार,कार्यकारणी की घोषित

THE BIKANER NEWS:- हिन्दु जागरण मंच का संगठन विस्तार करते हुए नयाशहर नगर ईकाई की कार्यकारीणी घोषित की गई है।

मंच के प्रान्त विधि प्रमुख व बीकानेर विभाग प्रभारी शैलेष गुप्ता इसकी घोषणा करते हुए महानगर संयोजक रूपेश आहुजा, चार सह संयोजक कैलाश भार्गव, तेजू गहलोत, सुनील कश्यप, थानमल पण्डित को युवा प्रमुख, जगवीर शर्मा उनके दो सहयोगी गुमान सिंह मेहरा व सूरज सिगलीगर को सह युवा प्रमुख, अनिल पुरोहित को आर्थिक व्यवस्था प्रमुख और उनका सहयोगी ओमप्रकाश माली सह आर्थिक व्यवस्था प्रमुख बनाया गया है।

वंही कार्यालय प्रमुख महेन्द्र व्यास व विधि प्रमुख राजेन्द्र किराडू और सह विधि प्रमुख विकास छंगाणी को नियुक्ति किया गया है। मंच में प्रचार प्रमुख प्रदीपसिंह रूपावत के सहयोगी हिमालय मेहरा व अशोक चांवरीया होगें, मंच की ओर से सम्पर्क प्रमुख का कार्य राजवीर सिंह अपने साथ हरिसिंह भाटी और दुर्गा शंकर आचार्य से मिल कर करेगें। मंच की ओर से सूचना संग्रहण प्रमुख सोहनलाल कल्याणा व आनन्द माली करेगें। महिला प्रमुख का दायित्व गार्गी तेलंग के साथ सुलोचना देवी, गरीमा दत्त तनेजा, रूपम आचार्य, सुनैयना शर्मा होगें। महानगर कार्यकरीणी के सदस्य मघाराम कस्वां, दीपक मोदी, गगन सिंह यादव, राजकुमार जोशी, मनदीप सिंह सोढी, दीपक कौडा, मांगीलाल सोनी, भानु शर्मा, उमाशंकर सैनी, सुनील अग्रवाल के रूप में कार्य करेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button