google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
जुर्मबीकानेर

मानवता शर्मशार झाड़ियों में मिला नवजात,पीबीएम किया रैफर,

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:- बीकानेर के कोलायत से मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। घटना शीश भैरू मंदिर के पास की है। कल मंगलवार शाम को झाड़ियों के पास बच्चे के रोने की आवाज़ आ रही थी। वही पास में भाट और नट का डेरा लगा था उन्होंने आवाज़ सुनी तो उस तरफ गए साथ ही मोटरसाइकल सवार भी जो उधर से निकल रहे थे उन्होंने भी रुक कर देखा तो एक बोरी के अंदर बच्चा बंद पड़ा था। उन सब ने तुरन्त बच्चे को बाहर निकाला और कोलायत के ट्रोमा सेंटर ले गये। बच्चा पूरी तरह से रेत से सना था और आवाल नाभि से चिपकी थी। डॉ ताहिर ने बच्चे का चेकअप किया बच्चा पूरी तरह स्वस्थ था और उसका जन्म कल मंगलवार को ही हुआ था।   फिर 108 एम्बुलेंस से बच्चे को बीकानेर  पीबीएम नर्सरी में रैफर किया गया। मौके पर पुलिस भी पहुची।  अब बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है। 

Back to top button