सफाईकर्मी हड़ताल पर,शहर को साफ सुथरा करने की कमान संभाली युवाओ ने

THE BIKANER NEWS प्रदेशभर सहित बीकानेर में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते जगह-जगह कचरे के ढ़ेर लग गए है। शहर के मुख्य मार्ग तक सडांध मार रहे हैं। इस बीच नगर निगम की ओर से कोई ठोस कार्रवाई कदम नहीं उठाए जा रहे है, लेकिन स्थानीय लोग अपने मोहल्लों को साफ करने में जुट गए हैं। शहर के नत्थूसरगेट क्षेत्र में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने मिलकर सफाई अभियान शुरू किया। इस दौरान क्षेत्र की सड़कों पर फैली गंदगी को उठाया गया। एकत्र करके एक जगह पर रखा गया। फैले हुए कचरे को एकत्र कर अलग रखा गया।
यहाँ के निवासी भाया महाराज ने बताया कि इस क्षेत्र में चार से पांच स्कूल और एक लड़कियों का महाविध्यालय है lदिन में सैकड़ो छात्र छात्राए और राहगीर इस सड़क से निकलते है lउन्होंने बताया कि स्थानीय शाला संचालक कमल आचार्य, जगदीश पंचारिया, श्याम भा, फिरोज,चंद्र प्रकाश, शिवम्, लक्ष्मीकांत आदि ने इस काम में सहयोग किया l