google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uncategorized

मारवाड़ी युवा मंच रिसड़ा द्वारा आयोजित MYM मैत्री कप 2023 के फाइनल में टीम विनायक डेवलपर ने टीम श्री कैटरर को पराजित कर जीता खिताब

कोलकाता खबर:- MYM मैत्री कप २०२३ के शानदार आयोजन ओर आयोजन के पीछे जबरदस्त सोच को नमन

मारवाड़ी युवा मंच रिसड़ा द्वारा नगर के युवाओ का लगाव बढ़ाने के लिए ,आपसी मेल-मिलाप बढ़ाने और क्रिकेट में रूचि रखने वालो के लिए क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयोजन रविवार 19 फरवरी को श्रीरामपुर स्टेडियम मैदान में किया। मेल मिलाप का माहौल और आयोजन का रूप इतना भव्य था कि आयोजन में शामिल होने वाले सभी लोगो ने प्रसंशा की।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में मंच परिवार सदस्य श्री संजीव जी लोसलका एवं श्री राहुल जी देवतिया सहित नगर के विशिष्ट खेल प्रेमी श्री अनुज जी डागा का सराहनीय योगदान जिन्होंने अल्प समय में कार्यक्रम की कल्पना कर आयोजन सफल किया

४ टीमों के मध्य टूर्नामनेट खेला गया –

टीम विनायक डेवलपर
टीम श्री कैटरर
टीम देवतिया प्योर क्रॉप
टीम अनुष्का कंस्ट्रक्शन

फाइनल टूर्नामनेट टीम विनायक डेवलपर और टीम श्री कैटरर के मध्य हुआ जिसमे टीम विनायक डेवलपर विजयी हुयी

पुरस्कार वितरण में ईस्ट बंगाल के पूर्व खिलाडी सोमनाथ मुखर्जी “बाचु दा” ,अंपायर एसोसिएशन सचिव बिपलव गोस्वामी जी सहित पूर्व अध्यक्ष सर्वश्री रवि जी शर्मा,हरीश जी काबरा ,प्रमोद जी जैन,सुशील जी भावसिंघका सहित वरिष्ठ सदस्य सुनील जी अग्रवाल, रमेश जी अग्रवाल,सुरेंद्र जी बेद शाखाध्यक्ष पंकज कुमार जी राठी,तुलसी जी मित्तल उपस्थित हुए

पुरस्कार वितरण मंच परिवार सदस्यों सर्वश्री राजेश जी नाहर ,अशोक जी गोयल ,पूरण मल जी अग्रवाल ,राकेश जी भंसाली, श्याम सुंदर जी थिराणी,मनोज जी पसारी,पार्षद श्रीमती शशि सिंह जी झां के सौजन्य से संपन्न हुआ

खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु टी शर्ट मंच परिवार सदस्य सर्वश्री मोना जी काकड़ा,राहुल जी देवतिया,दीपक कुमार जी मोदी एवं मंच परिवार हितेषी और खेल प्रेमी श्री अनिर्बान जी चक्रवर्ती द्वारा

दर्शक एक खेलप्रेमी ने फाइनल के सभी खिलाड़ियों का मुंह मीठा करवाया

विशिष्ट समाज सेवी और क्षत्रिय समाज के श्री रूपेश जी सिंह ने Man of Series को 2100 रूपए की राशि प्रेषित की

कुल मिलाकर रिसड़ा के युवाओं का संगम और खेल प्रेमियों के लिए अनूठा और रोमांचक आयोजन,

आयोजन मंडली के सभी सदस्यों के अथक प्रयास ओर बड़ी सोच को फिर से नमन करते हुए संयम और हिम्मत के साथ आगे बढ़ते रहने की आशा और उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।

Back to top button