google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरमनोरंजन

माहेश्वरी डांडिया नाइट का आयोजन इस दिन होगा माखन भोग उत्सव कुंज में

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-माहेश्वरी युवा संगठन (शहर) बीकानेर के अध्यक्ष कपिल लड्डा ने बताया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी माहेश्वरी डांडिया नाईट 2024 का आयोजन माखन भोग उत्सव कुंज मैं 9 अक्टूबर 2024 बुधवार को होने जा रहा है

सचिव रोहित पचीसिया ने बताया कि डांडिया प्रोग्राम के बैनर विमोचन मैं अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के अर्थमंत्री राजकुमार जी काल्या, अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के महामंत्री प्रदीप जी लढ़ा, निवर्तमान राष्ट्रीय सयुक्त मंत्री सुरेंद्र जी राँधड , उत्तरी राजस्थान माहेश्वरी युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कमल जी राठी ,सुनील जी झंवर, जुगल जी राठी, किशन जी लोहिया ,बाबूलाल जी मोहता ,ओम जी करनानी , आनंद जी बिहानी और समाज के अनेक गणमान्य लोग शामिल थे

सांस्कृतिक मंत्री कैलाश तपडिया ने बताया कि डांडिया प्रोग्राम मैं मिस्टर नवरात्रा , मिस नवरात्रा , बेस्ट कपल के साथ बच्चो के लिए भी बहुत सारे प्राइज रखे हुए है

Back to top button