राजस्थान
मुकेश बिस्सा को एडुकार्ट कंपनी के द्वारा नवाजा “सीबीएसई एडुकेटर “सम्मान से

THE BIKANER NEWS. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सीमा सुरक्षा बल डाबला में कार्यरत गणित शिक्षक श्री मुकेश कुमार बिस्सा को Educart company के द्वारा सीबीएसई एडुकैटर “ सम्मान से नवाजा गया है l
यह सम्मान इन्हें शिक्षा के क्षेत्र में इनके अमूल्य योगदान के कारण प्रदान किया गया है l
यहाँ उल्लेखनीय है कि educart अग्रवाल ग्रुप ऑफ़ कंपनी आगरा की शाखा है जो शिक्षा के क्षेत्र में प्रकाशन का कार्य करती है l
श्री मुकेश बिस्सा को सम्मान कंपनी के सी ई ओ रवि अग्रवाल और मैनेजिंग डायरेक्टर रिपुल अग्रवाल के द्वारा प्रदान किया गया है l इससे पूर्व भी मुकेश बिस्सा को को देश विदेश की शिक्षा और साहित्य की अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है l