breaking newsराजनीतिराजस्थान
मुख्यमंत्री के गढ़ पर इतिहास रचा 26 वर्षीय संजना ने

THE BIKANER NEWS भरतपुर। भरतपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव ने जीत दर्ज की है। 26 साल की संजना जाटव ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले में सेंधमारी करते हुए इतिहास रच दिया है। संजना ने करीब 51 हजार वोटों से बीजेपी के रामस्वरूप कोली को शिकस्त दी। भरतपुर में कांग्रेस की जीत के बाद कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। संजना जाटव को कुल 579890 वोट मिले। जबकि रामस्वरूप कोली 527907 वोटों मिले। ऐसे में जीत का अंतर 51983 वोटों का रहा। बता दें कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में कठूमर से संजना जाटव को मात्र 409 वोटों से हार मिली थी। लेकिन, लोकसभा चुनाव में संजना ने हार का बदला ले लिया है।