बीकानेर
मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना संघ ने अपनी समस्या के बारे में जिला कलेक्टर महोदया को कराया अवगत

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर 10 जून, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना संघ ने अपनी समस्या के बारे में जिला कलेक्टर महोदया को अवगत कराया हैं। चिकित्सा विभाग ने बिना अनुबंध नौकरी व बिना पद व नियमित पद के विरुद्ध आला अधिकारियों ने मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना को हल्के में लिया हैं इस कारण कार्मिकों को भारी नुक़सान वहन करना पड़ रहा हैं फिर भी चिकित्सा विभाग बीकानेर एम एन जे वाई नॉडल प्रभारी अपनी जिद्द पर अटके हुए हैं कार्मिकों से बिना अनुबंध करवाई नौकरी को अनदेखा करते हुए तथ्यों को छुपाने की कोशिश की हैं जिलाध्यक्ष किशन गोपाल छंगाणी व मीडिया प्रभारी चंचल खत्री के 9 कार्मिक और सम्मिलित थे।