google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsबीकानेरराजस्थानस्वास्थ्य

मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना कार्मिक संघ के बेरोजगार मुख्यमंत्री को खून से लिखेंगे पत्र

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 21 जून:- बीकानेर में प्रयोगशाला में चरमरा रही मुख्यमंत्री निशुल्क जांच.बीकानेर जिले के मुख्यमंत्रीनिशुल्क  जांच योजना कार्मिक संघ के पदाधिकारियों व आम कार्यकर्ताओं में चिकित्सा विभाग हेतु आक्रोश बढ़ता जा रहा हैं अब बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री को रक्त से पत्र लिखने की बात कह दी हैं बताया जा रहा हैं कि काफी चिकित्सा संस्थानों में लैब टेक्नीशियन व प्रयोगशाला सहायक के पद रिक्त पड़े हैं उपाध्यक्ष सुनील स्वामी व कोषाध्यक्ष शकील अहमद ने अपनी 40 पार उम्र का हवाला देकर द बीकानेर न्यूज के आगे अपने दुख को जताया हैं और बताया हैं कि कार्यमुक्त के आदेश सन् 2018 में ही आ चुके थे उसके बावजूद नियमित पदों के विरुद्ध हमें वेतनमान दिया जाता था। वहीं कार्यकर्ता सदीक शाह ने बताया कि चिकित्सा विभाग ने अपने मनमानी तरीके से हमारा उपयोग किया हैं। जिलाध्यक्ष किशन गोपाल छंगाणी व मीडिया प्रभारी चंचल खत्री ने बताया कि चिकित्सा विभाग ने कोर्ट के आदेशों की अवहेलना व सूचना अधिकार अधिनियम— 2005 की तोहीन की जा रही हैं यही न्यूज https://thebikanernews.in/archives/33802 कल दिनांक में आ चुकी हैं

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर के आदेश क्रमांक :— सीएमएचओ/सू.अ./2024/3606 दिनांक :— 5/6/24 के माध्यम से जिला क्षय रोग अधिकारी, बीकानेर के आदेश क्रमांक :— क्षनिके/221 दिनांक :— 5/6/24 के अनुसार सूचना अधिकार अधिनियम —2005 के तहत मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना कार्मिक संघ, बीकानेर के पदाधिकारी द्वारा मांगी गयी सूचना का जवाब 78 पृष्ठों में दिया गया हैं।
जिसमें आवेदन में बिन्दु संख्या – 10 के अन्तर्गत पृष्ठ संख्या – 78 के अनुसार प्रयोगशाला सहायक के पद काफी रिक्त हैं फिर भी चिकित्सा विभाग बीकानेर द्वारा निदेशक (जन स्वा0) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें राजस्थान, जयपुर के आदेश क्रमांक:— एफ04() एमएनजेवाई / संविदा कार्मिक/2022-23/467 दिनांक:— 23/05/2022 के माध्यम से काफी प्रयोगशाला सहायकों को कार्यमुक्त कर दिया गया हैं जबकि उक्त आदेश में प्रेषित हैं कि मुख्यमंत्री नि: शुल्क जांच योजनान्तर्गत रिक्त पदों के विरुद्ध संविदाकर्मियों की की सेवायें लिये जाने की स्वीकृति हैं । अब संगठन के कार्यकर्ताओं ने फैसला लिया हैं कि एमएनजेवाई नॉडल प्रभारी व हमारी मीटिंग जिला कलेक्टर बीकानेर के समक्ष करवाई जाये व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर को आदेशित किया जाये हमारे विभिन्न मुद्दों व हमे पुन: नियुक्ति दी जाये क्योंकि हमसे राजस्थान सरकार ने बिना अनुबंध नौकरी करवाई हैं अतः हमें आज दिनांक तक अनुबंध की रसीद भी प्राप्त नहीं हुई ।
अन्यथा समस्त कार्मिकों ने स्थायी करने हेतु राजस्थान सरकार को रक्त से पत्र लिखने व आमरण अनशन करने का निर्णय लिया हैं।

Back to top button