
THE BIKANER NEWS:- मुरलीधर व्यास कॉलोनी के आजाद पार्क मे आयोजित होने वाली भागवत कथा के पोस्टर का विमोचन पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने किया ! कथा का आयोजन समस्त मोहल्ला वासियों के द्वारा किया जा रहा है। कथा का आयोजन दिनाँक 14 जुलाई से 21 जुलाई तक होगा। कथा का वाचन मरुनायक और मदन मोहन मंदिर पीठस्थ पंडित अविनाश व्यास के श्री मुख से होगा। जिसकी कलश यात्रा दिनाँक 14 जुलाई को गणेश जी मंदिर मौसम विभाग से आरंभ होकर कथा स्थल तक पहुंचेगी और पूर्णाहुति और महायज्ञ दिनाँक 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के दिन रहेगा। पोस्टर विमोचन के समय कथा वाचक पंडित अविनाश व्यास, विजय कुमार पुरोहित, सुरेंद्र स्वामी नंद किशोर आचार्य, नंद किशोर व्यास भारतीय मजदूर संघ के गौरीशंकर व्यास उपस्थित थे।