google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsबीकानेर

कल शहर के इन क्षेत्रों मे रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित

Pawarcut in bikaner city

THE BIKANER NEWS. बीकानेर। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम की ओर से 132 केवी बीकानेर-पुगल रोड लाइन के रख रखाव के लिए मंगलवार 04 मार्च को प्रात: 07:00 बजे से 10:00 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसमें खारा रीको इण्ड एरिया, फिल्टर प्लांट, आर.एन.बी. वि.वि., कृषि विश्वविद्यालय, ऑडि मोर्टस, बीछवाल रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, पी.एच.ई.डी., चेतक का क्षेत्र।

 

दोपहर 03:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक नोखा रोड, चोपड़ा स्कूल, महावीर चौक, सारदा चौक, रांका चोपड़ा मौहल्ला का क्षेत्र।

 

प्रात: 08:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक तीर्थम, नगर निगम, मेहरों का बास, का बास, कोरियो का मोहल्ला, अग्रवाल स्कूल, भारत पेट्रोल पंप, गणेश होटल, टीटी कॉलेज, कृष्णा टयूब वेल का क्षेत्र।कल शहर के इन क्षेत्रों में होगी बिजली कटौती

। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम की ओर से 132 केवी बीकानेर-पुगल रोड लाइन के रख रखाव के लिए मंगलवार 04 मार्च को प्रात: 07:00 बजे से 10:00 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसमें खारा रीको इण्ड एरिया, फिल्टर प्लांट, आर.एन.बी. वि.वि., कृषि विश्वविद्यालय, ऑडि मोर्टस, बीछवाल रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, पी.एच.ई.डी., चेतक का क्षेत्र।

 

 

दोपहर 03:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक नोखा रोड, चोपड़ा स्कूल, महावीर चौक, सारदा चौक, रांका चोपड़ा मौहल्ला का क्षेत्र।

 

प्रात: 08:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक तीर्थम, नगर निगम, मेहरों का बास, का बास, कोरियो का मोहल्ला, अग्रवाल स्कूल, भारत पेट्रोल पंप, गणेश होटल, टीटी कॉलेज, कृष्णा टयूब वेल का क्षेत्र।

Back to top button