breaking newsजुर्मबीकानेर
मुरलीधर व्यास कॉलोनी रोड़ पर युवक के साथ मारपीट कर छीनी चैन

THE BIKANER NEWS.मुरलीधर व्यास कॉलोनी मे अपराधो का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।लगातार हों रही चरिया मारपीट और लूट से कॉलोनी वासियों मे भय पैदा हों गया है।आज सामने आए मामले मे नया शहर थाने में मारपीट का एक मामला दर्ज किया गया है।परिवादी जस्सूसर गेट बाहर चूना भट्टा के सामने रहने वाले सिद्धार्थ पुत्र कृष्णकांत ने रिपोर्ट कराई है कि 15 अगस्त को मुरलीधर व्यास कॉलोनी रोड पर रात दस बजे सावर भाट ने परिवादी के साथ मारपीट कर चोटें पहुंचाई और उसके गले में पहनी हुई चेन तोडक़र ले गया।