breaking newsबीकानेर
मुरलीधर व्यास कॉलोनी सहित कल इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

THE BIKANER NEWS.11 केवी/33 केवी विद्युत तंत्र के रख-रखाव के लिए 03जनवरी बुधवार को प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक निम्नस्थानो पर विद्युत आपुर्ति बाधित रहेगी। विभाग के अनुसारगजनेर रोड, मुरलीधर व्यास सेक्टर 1 से 4, आश्रम केपास, श्री राम नगर, कल्ला पेट्रोल पंप के पीछे, नाल रोड,सहारन पेट्रोल पंप, टाटा मोटर्स, मौसम विभाग के पास,बाबा रामदेव पार्क, जैसलमेर रोड का क्षेत्रो में वहीं दोपहर02 से सांय 05 बजे तक रांका चौपड़ा मौहल्ला, दीपजीचक्की डीटीआर, शारदा चौक, चांदमल जी बाग, चौपड़ाबाड़ी का क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी।