मेड़तियान सिलावट समाज बीकानेर ने अपनी कार्यकरणी का गठन किया

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 10 मार्च, बीकानेर मेडतियान सिलावट समाज की मीटिंग शनिवार रात को मदरसा मेड़तियान सिलावट समाज सर्वोदय बस्ती में आयोजित हुई जिसमें समाज के अध्यक्ष जनाब गोस मोहम्मद बलखी ने अपनी कार्यकरणी का विस्तार किया
जिसमें: निम्न लिखित मेम्बर होंगे
अध्य्क्ष गोस मोहम्मद बलखी
उपाध्यक्ष उस्मान गनी गैसावत
सचिव अखलाक अहमद खिलजी
खजांची1 जमील अहमद बलखी 2 यूनुस गड़वालिया सलाहकार एडवोकेट सलीम सोंलकी (सेंट्रल नोटेरी भारत सरकार)
मीडिया प्रभारी मोहम्मद जब्बार सोलंकी ( पत्रकार) को चुना गया है। इसके अलावा समाज से बड़गुजर बलखी भुटा सोलंकी खिलजी गैसावत को कमेटी मेम्बर में शामिल किया गया है सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ओर सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं।उम्मीद है आप सभी निस्वार्थ भाव से समाज मे काम करेंगे और सभी का सम्मान करेंगे सब को साथ लेकर चलेंगे। मीटिंग में समाज फेल रही कुरीतियों को खत्म करने पे विस्तार से बातचीत हुई मीटिंग समाज के निम्न मेम्बर लियाकत गोस मोहम्मद अखलाक जमील अहमद यूनुस उस्मान गनी सलीम सोलंकी अब्दुल रहमान अकरम इकबाल यूसुफ शाहजहां कयूम शौकत अली नोशाद अली इसराइल मोहम्मद जब्बार आदि मौजूद रहे
बीकानेर और देश दुनिया की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇👇