google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

स्वतंत्रा दिवस पर स्कूल में ध्वजारोहण एवं कार्यक्रम आयोजित

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:-78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रा उ मा विद्यालय भोलासर में प्राचार्य श्री नरेश पोपली व सरपंच साहिबां, S M C के अध्यक्ष मांगीलाल जी नायक, लक्ष्मण सिंह जी, हरिकिशन जी, जगदीश जी जोशी ने ध्वजारोहण किया। ज्योति भाटी मैंम, हर्ष जैन मैंम व मीना स्वामी मैंम के निर्देशन में नन्हे मुन्हे बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। बोर्ड परीक्षा में 80%से अधिक अंक लाने वाले कक्षा 12 की भगवती कंवर,साक्षी कंवर,किरण कुम्हार, राजेश रामावत व कक्षा 10 का छात्र राम निवास तर्ड को प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। शाला के राज कुमार गोदारा अध्यापक व विशाल भाटी कम्प्यूटर अनुदेशक का तहसील स्तर पर सम्मानित होने पर शाला परिवार व गांव वादियों ने बधाई दी। शारीरिक शिक्षक अनिल चांगरा के निर्देशन में बच्चों द्वारा सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया गया और तीरंदाजी का डेमो प्रस्तुत किया गया। मनफूल सियाग का 10th का गणित विषय का 100% रहने पर प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया।उप प्रधानाचार्य श्री मति रचना जोशी ने गांव वासियो का आभार प्रकट किया। प्राचार्य नरेश जी पोपली ने विद्यालय की गतिविधियों के बारे में बताया।मंच संचालन उमेश बोहरा ने किया।

Back to top button