google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मबीकानेरस्वास्थ्य

मेहताब राय के निधन पर परिजनों ने कि मेडिकल कॉलेज में पार्थीव देह दान

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, 27 जनवरी।* श्रीगंगानगर के रायसिंह नगर निवासी विजय कुमार ने अपने पिता मेहताब राय के निधन पर उनकी इच्छा की पालना करते हुए सोमवार को उनका पार्थीव देह सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग में सुपूर्द किया, मेहताब रॉय का निधन 26 जनवरी को दोपहर दो बजे हो गया था।

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने पार्थीव देह को पुष्पांजजि अर्पित करते हुए परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि आज के समय देहदान महादान है इससे सर्व समाज को कुशल चिकित्सक उपलब्ध होगें क्योंकि मेडिकल स्टूडेण्ट्स के प्रायोगिक अध्ययन एवं शोध हेतु पार्थीव देह की आवश्यकता रहती है। राय के इस निर्णय से सर्व समाज में देहदान को लेकर जगरूकता बढ़ेगी। उल्लेखनीय है कि एसपीएमसी प्राचार्य डॉ. सोनी द्वारा देहदान जागरूकता के विषय पर सर्वसमाज में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

एनाटॉमी विभाग पार्थीव देह प्राप्त करने संबंधित औपचारिकता पूर्ण करने के बाद विभाग के डॉक्टर्स एवं कार्मिकों ने भी पार्थीव देह का पुष्पाजंलि अर्पित कर परिवार को सांत्वना प्रकट की। इस अवसर पर एनाटॉमी विभाग से डॉ. राकेश मणि, डॉ. कविता पाहुजा, डॉ. गरीमा खत्री, डॉ. निर्मला, डॉ. केआर मीणा लैब तकनिशियन मोहन व्यास आदि उपस्थित रहे।

Back to top button