
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर। नर सेवा नारायण सेवा के भाव को ध्यान में रखते हुए तोलाराम जेठीदेवी सुराणा चेरिटबल ट्रस्ट,शांतिलाल अरविन्द रांका परिवार की ओर से पीबीएम के हार्ट हास्पिटल में दानदाताओं की ओर से अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिये सौ कंबलों का वितरण किया। टस्ट के मोहन सुराणा व शांतिलाल रांका ने हार्ट अस्पताल के विभागाध्यक्ष डॉ पिन्टू नाहटा,सह विभागाध्यक्ष डॉ देवेन्द्र अग्रवाल,पीबीएम अधीक्षक डॉ पी के सैनी को यह कंबल सुपुर्द किये। जिस पर तीनों ही चिकित्सकों ने इसको अनुकरणीय पहल बताया। डॉ नाहटा ने कहा कि सौ बैड की हार्ट हॉस्पिटल में इतने ही कंबलों के आने से मरीजों को राहत मिलेगी। इस मौके पर गोपाल अग्रवाल,भाजपा महामंत्री श्यामसुंदर चौधरी,मंडल अध्यक्ष अजय खत्री,जेठमल नाहटा,चन्द्रशेखर शर्मा,रामकुमार व्यास,मघाराम नाई,विमल पारीक तथा गुलशन रांका भी उपस्थित थे।