मौसम विभाग की चेतावनी राजस्थान के इन जिलों में 24 घंटे में हो सकती तेज बारिश

THE BIKANER NEWS. जयपुर। राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से लगे मानसून पर ब्रेक के बाद एक बार फिर तेज बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने इसके पीछे की वजह बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव वाले क्षेत्र का होना बताया है. इस सिस्टम का असर प्रदेश के पूर्वी राजस्थान वाले जिलों में देखने को मिल सकता है. साथ ही अगले 24 घंटे में मानसून के पूर्वी राजस्थान क्षेत्र में पूरी तरह से सक्रिय होने की आशंका है.
मौसम विभाग ने 3 अगस्त को जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है. साथ ही आसपास के कुछ अन्य क्षेत्रों में भी लोकल सिस्टम बनने से हल्की से मध्यम बरसात देखने को मिल सकती है. इसके अतिरिक्त उदयपुर व कोटा संभाग में अगले दो दिनों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. हालांकि प्रदेश में बारिश का लगभग आधे से ज्यादा कोटा पूरा हो चुका है.
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिनमें अलवर, भतरपुर, करौली और धौलपुर जिले शामिल है. इन जिलों में नए सिस्टम का असर देखने को मिल सकता है. साथ ही 4 अगस्त को कोटा, धौलपुर, करौली, बारां और सवाई माधोपुर जिले में भारी बारिश की संभावना है. वहीं 5 अगस्त को चित्तौड़गढ़, बूंदी, कोटा, बारां और सवाई माधोपुर जिले में बारिश के आसार है.
मौसम विभाग का नया अपडेट
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में पांच अगस्त को भी भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में केवल छिटपुट जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। पांच अगस्त को कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां तेज होने का अनुमान है