बीकानेर:-सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देना युवक को पड़ा महंगा, चढा पुलिस के हत्थे

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर जिले के खाजूवाला क्षेत्र के एक युवक के जरिए सोशल मीडिया पर जान से मारने की खुली चुनौती देना भारी पड़ गया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया.
मामले की जांच कर रहे कार्यवाहक थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के फेसबुक पर एक मैसेज वायरल हुआ कि एक युवक के जरिए जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इसके बाद DYSP विनोद कुमार के निर्देशानुसार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर धमकाने की कोशिश करने वाले युवक की तलाश की गई. जिसमें पुलिस ने साईबर सेल की मदद लेते हुए खाजूवाला पुलिस के जरिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कंटेंट आईडी का पता लगाया गया.
आईडी सुनील कुमार उर्फ लाड़ला सोनू पुत्र रामेश्वरलाल जाति नायक उम्र 23 वर्ष निवासी माधोडिग्गी खाजूवाला को गिरफ्तार किया गया. पुलिस पूछताछ में युवक सुनील ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक लड़की से उसकी दोस्ती हुई, फिर कुछ समय से सोशल मीडिया पर वह लड़की उससे संपर्क तोड़कर एक अन्य युवक से जुड़ गई.
उसने युवक को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी थी. वहीं पुलिस ने संज्ञेय अपराध की रोकथाम के लिए युवक सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया. दूसरी तरफ खाजूवाला पुलिस ने सोशल मीडिया का सही उपयोग कर साकारात्मकता का प्रचार करने की बात कही हैं अन्यथा आपत्तिजनक कंटेंट, धमकाने जैसी नाकारात्मक टिप्पणी करने पर त्वरित कार्यवाही की चेतावनी दी हैं. इस दौरान एसआई मुकेश कुमार, एएसआई संतराम बिश्नोई, कांस्टेबल भागीरथ, कांस्टेबल मदन लाल मौजूद रहे.