युवक ने जीजा को तेजधार हथियार से काटा, बचाने आई बहन की भी हत्या कर दी ये था कारण

THE BIKANER NEWS. जगमीत सिंह ने कुछ साल पहले गांव तुंगवाली की बेअंत कौर के साथ कोर्ट मैरिज की थी। वह अपनी पत्नी के साथ बठिंडा में रहता था। कुछ दिनों से उसकी पत्नी बेअंत कौर अपने मायके गई हुई थी। रविवार को जगमीत उससे मिलने के लिए तुंगवाली आया था।
बठिंडा के गांव तुंगवाली में अपने ससुराल गए पुलिस कर्मी की उसके साले ने अपने साथियों के साथ मिलकर तेजधार हथियारों से हत्या कर दी। आरोपी ने अपनी बहन को भी मार डाला। मृतक पुलिस कर्मी की पहचान जगमीत सिंह और उसकी पत्नी की पहचान बेअंत कौर के तौर पर हुई है।
आरोपियों की पहचान काका सिंह, हंसा सिंह, बलकरन सिंह के तौर पर हुई है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तेजधार हथियार बरामद करने के बाद मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया।
अच्छी खबर: सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए जल्द मिलेगा भारतीय टीका, स्वदेशी वैक्सीन सर्वारिक्स का ट्रायल पूरा
कुछ साल पहले की थी कोर्ट मैरिज
जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मी जगमीत सिंह ने कुछ साल पहले गांव तुंगवाली की बेअंत कौर के साथ कोर्ट मैरिज की थी। वह अपनी पत्नी के साथ बठिंडा में रहता था। कुछ दिनों से उसकी पत्नी बेअंत कौर अपने मायके गई हुई थी। रविवार को जगमीत उससे मिलने के लिए तुंगवाली आया था।