google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uncategorized

अमरेश्वर महादेव मंदिर में हुआ घी से अभिषेक

THE BIKANER NEWS. सावन के महीने में भक्त देवो के देव महादेव का अभिषेक अलग अलग वस्तुओ से कर रहे है lइसी तरह अमरेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास के सोमवार को महादेव के घी का अभिषेक और भव्य श्रंगार किया गया l ट्रस्ट के ज्योतिषाचार्य राकेश हर्ष ने बताया कि भगवान शिव के घी से अभिषेक करने से ऐसी मान्यता है कि सोमवार का दिन शिव जी को समर्पित है। इसलिए अगर आप उन्हें जल्द प्रसन्न करना चाहते हैं, तो सोमवार का दिन उत्तम माना जाता है।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि शिवलिंग पर घी चढ़ाने से व्यक्ति को मनवांछित फलों की प्राप्ति हो सकती है और सुख सम्रधी की प्राप्ति होती है।

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि दिवाकर हर्ष के द्वारा 51 किलो घृत का अभिषेक किया गया। ज्योतिषाचार्य राकेश हर्ष के दिशानिर्देश में प्रतिदिन की तरह चौथे सावन सोमवार को भी श्रृंगार किया। आर्टिस्ट संजय आचार्य,आदित्य बिस्सा,पवन जोशी, बल्लू जोशी, डाल जी, विजय रंगा दीपक व्यास,कुलदीप पुरोहित, आनंद आचार्य अंकित व्यास मौजूद रहे।

Back to top button