पांच दिन से लापता युवती,मां ने दर्ज करवाया दो युवको के खिलाफ मुकदमा

THE BIKANER NEWS. श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में एक युवती अपने ससुर के साथ ससुराल जाने के लिए रवाना हुई और घुमचक्कर से गायब हो गई। पीड़िता की माँ ने थाने पहुंच कर गहनों व नगदी के साथ युवती को लेजाने का आरोप लगाते हुए दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। गांव कल्याणसर नया निवासी महिला ने प्रताप बस्ती निवासी भागीरथ जाट व उसके सहयोगी मोहनलाल मेघवाल पर आरोप लगाए है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी दो पुत्रियां अपने ससुर के साथ परसनेऊ से मूंडसर जाने के लिए 20 सितंबर को परसनेऊ से विदा हुई। शाम 5 बजे एक बेटी सरोज घुमचक्कर से गायब हो गई। जिसकी गुमशुदगी 21 को थाने में दर्ज करवाई है। दूसरी बेटी के पति ने बताया कि आरोपी भागीरथ ने उसे 19 सितंबर को फोन कर सरोज को ले जाने की धमकी दी। परिवादिया ने कहा कि बेटी के पास एक लाख नगदी, सोने की ठुस्सी, बोरिया, झूमरा, चांदी की तागड़ी व पायल भी है। उसने बताया कि लगातार परिजन उसकी तलाश में जुटे है परंतु युवती के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। उसने अंदेशा जताया कि आरोपी उसकी बेटी से दुष्कर्म कर उसकी हत्या के बाद शव को खुर्द बुर्द कर सकते है व गहने चुरा लिए है। परिवादी ने पुलिस से युवती को ढूंढ लाने व आरोपियों से रूपए गहने बरामद करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।