रंगदारी के लिए किया जानलेवा हमला,मामला दर्ज

THE BIKANER NEWS रंगदारी के लिए फायरिंग करने और ट्रेक्टर चढ़ाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नाल पुलिस थाने में 14 डीकेडी खाजूवाला के जगदीश नायक ने बाबुसिंह पुत्र महावीर सिंह,मुलङ्क्षसह पुत्र महावीर सिंह,साबू खान पुत्र मालू खान,फतेहसिंह पुत्र भींवसिंह,गणेशसिंह पुत्र मूलसिंह,केवलराम पुत्र गोकलराम,जगदीश व 15-20 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना सोलर प्लांट कावनी 12 मार्च की शाम की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उससे रंगदाी मांगी। जब प्रार्थी ने रंगदारी नहीं दी तो आरोपियों ने उस पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग की। प्रार्थी के अनुसार आरोपियों ने उस पर ट्रेक्टर चढ़ाने का प्रयास भी किया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 307 और एससी एसटी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।