google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मबीकानेर

रक्तदान शिविर के पोस्टर का हुआ विमोचन

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर,कल दिनांक 7/11/2024 को गायत्री मंदिर परिसर में स्व मोहित ओझा की प्रथम पुण्यतिथि व श्री स्व राम मास्टर जी ओझा की भावभीनी श्रद्धांजलि का रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया रक्तदान दिनांक 10/11/2024 को डॉ श्याम अग्रवाल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर जस्सूसर गेट के बहार समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखा गया है पोस्टर विमोचन पण्डित नथमल जी पुरोहित पण्डित जुगल किशोर जी ओझा पुजारी बाबा डॉ राहुल जी हर्ष डॉ श्याम अग्रवाल डॉ सत्य प्रकाश जी आचार्य समाजसेवी उधोगपति राजेश जी चुरा देवकिशन जी ओझा वैद व्यास पार्षद दुर्गादास छंगाणी गिरीराज जोशी राजा टाईगर मोहन जी प्रमोद जी ललित हरीरत्न नवरत्न झूनी महाराज श्रवण ओझा कुशाल जितेन्द्र महेश सत्यनारायण जोशी आनंद ओझा रवि आचार्य गणेश भादाणी वासु छंगाणी नारायण जी ओझा आदि ने किया और सभी ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान के लिए प्रेरित किया

Back to top button