रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति टीम के द्वारा श्रीमाली देवी बालिका विद्यालय में पौधारोपण

THE BIKANER NEWS:बीकानेर:-
युवा दिवस के अवसर पर रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति बीकानेर टिम के द्वारा सोमवार को श्री माली देवी बालिका विद्यालय श्री डूंगरगढ़ में एक कदम हरियाली कि ओर अभियान चलाया। रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति के संस्थापक पर्यावरण मित्र राजेश गोदारा ने बताया इस अभियान के तहत अभी तक 905 पेड़ पौधे लगाए गए हैं साथ ही कैलाश मूंड (STF) के निर्देशानुसार आज बालिका विद्यालय के परिसर में 105 पेड़ पौधे लगाए। रक्तवीर कृष्ण कुमार राजस्थान पुलिस ओर समाजसेवी सिराजुदीन जी पंवार ने पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पर्यावरण का संरक्षण व संवर्द्धन हमारी सामाजिक,राष्ट्रीय व नैतिक जिम्मेदारी हैं। कैलाश मूंड और प्रहलाद सोनी ने बताया कि हमें दूसरों को भी वृक्ष लगाने व पर्यावरण की रक्षा हेतु प्रेरित करना होगा साथ ही पेड़ पौधे बड़े होने तक श्रीमाली देवी बालिका विद्यालय श्री डूंगरगढ़ के बालिकाओं को जिम्मेदारी सौंपी। इस क्रायकर्म में अध्यापकों व रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति टिम ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।