Uncategorized
लावारिश अवस्था में मिली युवती,अभी तक नहीं हो पाई है पहचान

THE BIKANER NEWS बीकानेर। बीकानेर में गुरुवार को जामसर पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवती लावारिस स्थिति में मिली। इसको गृह सेवा आश्रम भिजवाया गया है। पुलिस के मुताबिक युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार सवेरे राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित खारा क्षेत्र में यह युवती लावारिस स्थिति में मिली है। जिसकी उम्र 20-25 साल की बताई जा रही है। पुलिस ने इस युवती को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने इसकी जांच की है। बाद में पुलिस ने इसको विमंदित गृह सेवा आश्रम भिजवा दिया। पुलिस के मुताबिक युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है तथा वह कुछ बोल नहीं पा रही है। उसके दोनों हाथों पर कई नामों के टैटू बने हुए है तथा इसने हाथों में चूड़ी पाटला पहन रखा है।