
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:-बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र के रघुनाथ सर कुँए के पास अज्ञात युवको ने पेट्रोल छिड़क कर घर को आग के हवाले करने का किया प्रयास। घटना 24 सितंबर देर रात की बताई जा रही है। मकान मालिक रामेश्वर लाल ओझा ने बताया कि रात को करीब 1बजे के आसपास घर के गेट पर आग को देखकर मोहल्ले बैठे लोग दौड़कर आए और हमे आवाज़ देकर उठाया और आग पर काबू पाया। आग से ज्यादा नुकसान नही हुआ है अगर समय रहते काबू नही पाया जाता तो गेट के पास खड़ी बाइक और अन्य सामान चपेट में आ सकता था। बस कुछ कपड़े रखे थे वही जले है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो युवकों को देखा गया था जो आग लगाकर भाग रहे थे और उन्होंने कपड़े से मुह ढक रखे थे।
मकान मालिक ने बताया की हमारा किसी से आपसी विवाद चल रहा है जिस के लिए दो दिन पूर्व कोर्ट गए थे तो वहां पर उन लोगो ने धमकी दी थी कि हम आपको देख लेंगे,हो सकता है ये उन्होंने ही किया हो । जानकारी ये भी मिली है कि नयाशहर थाने में शिकायत देने के बाद आरोपी की पहचान कर पकड़ लिया गया है और उनसे पूछताछ और जांच पुलिस कर रही है
देखे वीडियो👇👇https://www.instagram.com/reel/DAanOuaBjy5/?igsh=Nnp3MTVnaHQ4emR0