google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मबीकानेर

रत्नेश्वर महादेव मंदिर मे हुआ महादेव का अभिषेक एवं रुद्री पाठ

लगातार 40 वर्षो से चले आ रहे रत्नेश्वर महादेव मंदिर रंगा बग़ेची नथूसर गेट के बाहर में मुरली जी पान वाले के नाम से एवम् उनके परिवार की तरफ से महादेव का द्वितीय प्रदोष के दिन पूजन को सपरिवार किया गया !
अभिषेक में 51 kg दूध से 11 ब्राह्मणों के द्वारा रमका झमका रुद्री पाठ से किया गया !
अभिषेक में शिव परिवार सहित पूजा अर्चना की गई !
अभिषेक में नारायण दास , घनश्याम दास , बंशीलाल , गोविंद बाल मुकुंद नटवर केशव माधव राघव आदित्य आयुष आयुष्मान कार्तिक अमित आदि ने अभिषेक पूजा में शामिल हुए!

Back to top button