google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मबीकानेरशिक्षा

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 115 बच्चियों एवं 30 बटूकों का पूजन

THE BIKANER NEWS  :बीकानेर / नवरात्रा महोत्सव के तहत गुरुवार को महिला सशक्तिकरण का संदेश देते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दक्षिण विस्तार पवनपुरी बीकानेर में 115 बच्चियों एवं 30 बटूकों का कन्या पूजन उपप्राचार्य रचना गुप्ता सविता राव मंजु धवल किरण कंवर संतोष पुनिया की उपस्थिति में अध्ययनरत कन्याओं को कुमकुम का तिलक लगाकर उनके चरण प्रक्षालन के साथ पूजा अर्चना की गई।

इस अवसर पर उपस्थित 115 बच्चियों एवं 30 बटूकों को लेखन सामग्री के साथ साथ नव प्रवेशित 50 बालिकाओं को स्कूल बेग का वितरण भाजपा नेता डॉ० सत्यप्रकाश आचार्य एवं अरूण जैन के सहयोग से किया गया।

इस अवसर पर उपप्राचार्य श्रीमती रचना गुप्ता ने कहा कि बालकों का मन स्वस्थ रहे उनकी स्त्री विषयक दृष्टि ठीक रहे उसके लिए ही कन्या पूजन एक माध्यम है। गुप्ता ने कहा कि लगातार और व्यापक रूप से होने वाले कन्या पूजन से ही सार्थक वातावरण बनेगा और यह सात्विक वातावरण ही संस्कार देगा, ये संस्कार ही नारी सम्मान के साथ साथ सब प्रकार

के भेदभावों को दूर करने मे सहायक होगा।

कार्यकम उदघोषक मोहम्मद रमजान ने कहा कि नारी शक्ति का संरक्षण करने मे समाज को आगे आना चाहिए, हमे सकारात्मक कार्य कर परिवर्तन लाने का प्रयास करना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वनिष मेहता ने कहा कि हमारी नई पीढी नारी सुरक्षा के प्रति सजग व प्रतिबद्ध रहे इस हेतु हमे सामुहिक रूप से सकारात्मक प्रयास करने चाहिए ताकि बालिका सम्मान बना रहे।

कार्यक्रम सयोंजक रवि आचार्य ने कहा कि कन्या पूजन हमारी सनातन परम्परा का अभिन्न अंग है। विद्यालयों मे इस प्रकार के आयोजन से कन्या बचाओ बेटी पढाओं लिग आधारित भेदभाव को दूर करने में सहायक सिद्ध होंगे।

रामकुमार कासनिय ने सभी का आभार व्यक्त किया।

उपप्राचार्य रचना गुप्ता, सविता राव, मंजु धवल, किरण कंवर, संतोष पुनिया, रवि आचार्य, मोहम्मद रमजान, वनिष मेहता, रामकुमार कासनिया, रामकुमार डोटासरा, अरविन्द शेखावत कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Back to top button