Uncategorized
कल इन क्षेत्रों में रहेगी दो घंटे बिजली आपूर्ति बाधित

THE BIKANER NEWS बीकानेर। पेड़ों की छंटाई,ट्रांसफार्मर केबल के रखरखाव के लिए कल दो घंटे के लिए बिजली गुल रहेगी। बिजली कंपनी के सहायक अभियंता के अनुसार कल रविवार को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक मुक्ता प्रसाद के सेक्टर 1,2,7,8,मुक्ताप्रसदा मार्केट,विमल भवन,सर्वोदय बस्ती के आसपास के क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी।