बीकानेर
करगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया गया याद

THE BIKANER NEWS.राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस विद्यालय की प्रिंसिपल विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में शारदा पहाड़िया ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज का दिन उन वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने का दिवस है। जिन्होंने देश की रक्षा के लिए प्रतिकूल परिस्थिति एवं दुर्गम क्षेत्रों में रहकर अपने प्राणों को निछावर कर दिए। कार्यक्रम में एन एस एस प्रभारी कृष्णा खत्री, व्याख्याता सुरेश बिश्नोई ने वीर शहीदों को नमन किया ,पुष्पांजलि अर्पित की एवं बच्चों का हौसला बढाया।कार्यक्रम के बाद में विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया।