google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

राजस्थानी संगम के मंच पर होगा प्रदेश भर के कॉमेडियन का संगम

THE BIKANER NEWS । 8 जनवरी 2025शिव-शक्ति साधना संस्थान और होटल मिलेनियम के तत्वावधान में आयोजित हो रहे राजस्थानी संगम के अंतिम दिवस पर सांस्कृतिक संध्या और सम्मान समारोह होगा।

 

कल राज रंगो की बगीची में शाम 5 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश के सोशल मीडिया कॉमेडी कलाकारों का जमघट लगेगा जिसमें हंसी को बौछारें होने वाली है।

 

कार्यक्रम के संयोजक किशन रंगा ने बताया कि कल कार्यक्रम में प्रदेश के कई प्रसिद्ध कलाकार आएंगे जिनमें जोधपुर से प्रतीक मुथा, मनीष प्रजापत, चूरू से मुरारी लाल, बाड़मेर से दिगपाल राठौड़ तथा बीकानेर से युधिष्ठिर सिंह भाटी, मुकेश सोनी, ओम जोशी व टीम, योगिता भाटी, अमर खंडेलवाल, पलक गहलोत, दिशा कुमावत, बाबू काका बीकानेरी होंगे, इनका राजस्थानी संगम की तरफ से राजस्थानी भाषा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सम्मान किया जाएगा।

Back to top button